प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवघर के दौरा
पीएम देवघर एयरपोर्ट और एम्स अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
राज्य 16835 करोड़ की नौ योजनाओं की सौगात देंगे पीएम
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवघर के दौरे पर हैं। वे यहां 12.45 बजे पहुंचेंगे। यहां वे देवघर एयरपोर्ट और एम्स अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 16835 करोड़ की नौ योजनाओं की सौगात भी राज्य को देंगे। तमाम कार्यक्रम के बाद वे शाम चार बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे वह 653.75 एकड़ में फैला हुआ है। इसे बनाने में 401.03 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसे बनने में पांच साल लगे हैं। 25 मई 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था।
एयरपोर्ट में 4000 वर्गमीटर में टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण
टर्मिनल बिल्डिंग को इको फ्रेंडली बनाया गया है। वहीं, इस टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा मंदिर का रूप दिया गया है। इस एयरपोर्ट के रनवे से यात्रियों को बाबा मंदिर के पंचशूल का दर्शन होगा। इस एयरपोर्ट की लंबाई 2500 मीटर है। इस हवाई अड्डे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयर बस 320 सीरीज और बोइंग विमान परिचालन की क्षमता है। इस एयरपोर्ट में 4000 वर्गमीटर में टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण हुआ है। इस टर्मिनल में 180 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। इस एयरपोर्ट की रनवे 45 मीटर चौड़ी है. इसके बाद प्लैंक एरिया है।
देवघर एयरपोर्ट झारखंड में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यह झारखंड की राजधानी रांची के बाद अब दूसरा एयरपोर्ट बन गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि भारत में 2014 से पहले मात्र 74 एयरपोर्ट ही थे। वहीं बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार के बाद अप्रैल 2022 तक भारत में एयरपोर्ट की संख्या 140 हो गई है।
पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर बताया कि वह मंगलवार को झारखंड और बिहार का दौरा करने के लिए काफी उत्सुक हैं। आज दोपहर झारखंड के देवघर में पहुंचेंगे, जहां पर 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वह एम्स, देवघर में इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) और ऑपरेशन थिएटर सेवाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
देवघर से पांच शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
देवघर से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। यात्रियों को फ्लाइट की बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए पूरा ख्याल रखा गया है। फ्लाइट्स के बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 14 जुलाई से तय समय पर फ्लाइट्स के आवागमन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।