शेयर बाजार में आज देखी गिरावट
सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुले
सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुले
बिजनेस डेस्क: शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुले हैं। आज सेंसेक्स 176 अंकों की गिरावट के साथ 54,219.78 पर खुला। वहीं निफ्टी 16100 के आसपास खुला है। इससे पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।
आज के चढ़ने वाले शेयर
आज के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो अपोलो हॉस्पिटल्स करीब 4 फीसदी ऊपर है और एनटीपीसी 1.31 फीसदी की तेजी पर है। अडानी पोर्ट्स 0.70 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है। विप्रो में 0.64 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 0.56 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है।
आज के गिरने वाले शेयरों को जानिए
हिंडाल्को में 2.64 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और टाइटन 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बजाज फिनसर्व 1.61 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.56 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं। यूपीआई में 1.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।
डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर
डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है। ये 13 पैसे कमजोर होकर 79.29 रुपए पर खुला। इससे पहले कल रुपया डॉलर के मुकाबले 79.42 रुपए पर बंद हुआ था।