बिहार के पटना में आतंकी मॉड्यूल का खुलासा
पुलिस ने किया 2 लोगों को गिरफ्तार
IB की मिली थी सूचना
नेशनल डेस्कः बिहार के पटना में आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। पुलिस और आईबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। IB की मिली सूचना पर दोनों को फुलवारी शरीफ इलाके में छापेमारी की। इस दौरना झारखंड के रिटायर्ड SI जलालउद्दीन और अतहर के रूप में हुई पहचान को पकड़ा है। दोनों आरोपी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने के नाम पर युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देते थे। पुलिस को इनके ठिकानों से आपत्तिजनक बैनर पंफलेट, वीडियो समेत अन्य दस्तावेज मिले हैं।
दोनों मिशन 2047 पर काम कर रहे थे
आरोपी से की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये दोनों मिशन 2047 पर काम कर रहे थे। मिशन 2047 का मतलब था कि ये लोग भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते थे। आरोप है कि इसी मिशन को पूरा करने के लिए युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे। दोनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI से जुड़े हैं। इनके बैंक अकाउंट से 80 लाख का ट्रांजेक्शन डिटेल मिला है। हालांकि, इनके 3 बैंक अकाउंट फ्रीज करवाए जा रहे हैं।
ED की टीम करेगी जांच
इस मामले पर एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि ये मिशन 2047 पर काम कर रहे थे। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध थी। इन्हें इतने फंड कहा से मिल रहे थे, ED की टीम अब इसकी जांच करेगी। एएसपी ने बताया कि 2001, 2003 और 2013 में आतंकी गतिविधियों में हुई सभी गिरफ्तारी में अतहर बेलर शामिल रहा है। पुलिस ने इसका सत्यापन कर लिया है।
बताते चलें कि आतंकी संगठन और ब्लास्ट से जुड़े कई आरोपियों की गिरफ्तारी बिहार के अलग अलग क्षेत्र से पहले ही हो चुकी है। इंडियन मुजाहिदीन सुप्रीमो भटकल की गिरफ्तारी नेपाल से सटे बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र से हो चुकी। अहमदाबाद सीरियल विस्फोट और वर्धमान बम ब्लास्ट के आरोपियों की गिरफ्तारी गया से हो चुकी है। वहीं दरभंगा और मधुबनी से भी की आतंकी की गिरफ्तारी हो चुकी है।