पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक
उपराष्ट्रपति के लिए नामों पर हो सकती है चर्चा
सांसदों के साथ पीएम मोदी करेंगे डिनर
नेशनल डेस्क: आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में बीजेपी संसदीय दल की बैठक होने वाली है। आज होने वाली भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। सियासी गलियारों में यह भी खबर है कि उप राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा इस बार किसी अल्पसंख्यक वर्ग के चेहरे पर दांव लगा सकती है। 6 अगस्त को उप राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। यानी नामांकन में बस 3 दिन बचे हैं। इस पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर काफी दिनों से कई नाम चर्चा में है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी और करण का रोमांटिक `बारिश आई है` गाना रिलीज, फैंस को आ रहा खूब पसंद
भाजपा संसदीय बोर्ड की की बैठक में आज जिन नामों पर चर्चा की जा सकती है, उनमें हाल ही में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय से इस्तीफा देने वाले मुख्तार अब्बास नकवी का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी इस रेस में शामिल है। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नजमा हेपतुल्ला के नाम भी उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में चर्चा में है। फिलहाल वेंकैया नायडू उप राष्ट्रपति है।
बता दें कि भारत के 13वें उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त होगा। चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। चुनाव 6 अगस्त को होना है। गौरतलब है कि देश के अगले उपराष्ट्रपति जो राज्यसभा का अध्यक्ष भी होते हैं, उन्हें संसद के दोनों सदनों-लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य चुनते हैं। मतदान गुप्त मतदान द्वारा किया जाता है।