Breaking News

UP News: घाघरा नदी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, एक बच्चा सुरक्षित

  • घाघरा नदी में 3 बच्चों के डूबने से मौत

  • ग्रामीणों ने एक बच्चा सुरक्षित निकला बाहर

यूपी न्यूज: सीतापुर में रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कनरखी के पास बहने वाली घाघरा नदी में नहाने गए 4 बच्चों में से 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक बच्चा सुरक्षित बाहर निकल आया है। इस खबर मिलने के बाद लोगों में मातम छा गया।

गोताखोरों की मदद से शुरू किया रेस्क्यू अभियान
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया और नदी में डूबे बच्चों की तलाश की जा रही है। वहीं, पूरे गांव में इस हादसे के बाद मातम छा गया है।

Uttar Pradesh: देवरिया में हुआ बड़ा हादसा! छोटी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चों  की डूबने से मौत | TV9 Bharatvarsh

आपको बता दें रामपुर मथुरा के रहने वाले चारों बच्चे आज घूमने निकले थे। थोड़ी देर बाद थाना क्षेत्र के कनरखी स्थित सुकई घाट पर ग्रामीणों ने बच्चों को डूबते देखा। तभी खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की उनकी मदद की, लेकिन इस नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई थी और 1 बच्चे की सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।

3 in Chhapra and one child in Khagaria died due to drowning | छपरा में 3 और  खगड़िया में एक बच्चे की डूबने से मौत, चारों तरफ पसरा मातम | Hindi News,  Bihar

इन बच्चों की हुई मौत
इस घटना में अमित पुत्र राजेंद्र, ललित पुत्र गया प्रसाद, श्याम सुंदर पुत्र केशन तीन बालको की डूब कर मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने मृतक बच्चों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा ले जाया गया।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …