बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना
बंदरों ने चार महीने के बच्चे को तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंका
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बंदरों ने एक चार महीने के बच्चे को उसके अभिभावक के सामने ही तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया। घटना में बच्चे की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी। बरेली के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा ने रविवार को घटना की पुष्टि की।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला बरेली के धुनका गांव का है। घटना के सामने आने के बाद बरेली मुख्य वन संरक्षक ने मामले की जांच को लेकर वन विभाग की एक विशेष टीम बनाई है। वहीं, पुलिस के अनुसार निर्देश उपाध्याय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शुक्रवार की शाम अपने छत पर घूम रहे थे। इस दौरान पास के जंगल से बंदरों का एक झुंड वहां पहुंच गया।
बंदरों के अपने चारों तरफ देखकर निर्देश अपनी पत्नी और चार महीने के बच्चे के साथ नीचे जाने लगे। इसी दौरान कुछ बंदरों ने उन्हें घेर लिया। बंदरों को आसपास देख निर्देश सीढ़ी की तरफ दौड़े इसी दौरान उनके हाथ से उनका बच्चा नीचे गिर गया। इससे पहले की वह रुककर बच्चे को उठा पाते, बंदरों ने बच्चों को उठाया और छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
लखनऊ में भी हुई थी दर्दनाक घटना
बता दें कि इससे पहले लखनऊ से दर्दनाक खबर आई थी, जहां पिटबुल ब्रीड के कुत्ते ने अपनी मालकिन पर हमला कर दिया था। कु्त्ते ने महिला को नोच दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।