खट्टर सरकार में बेखौफ खनन माफिया
डीएसपी पर चढ़ा दिया डंपर
नेशनल डेस्क: हरियाणा में खनन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने एक सीनियर पुलिस अधिकारी पर डंपर चढ़ा दिया। मामला नूंह का है, जहां अवैध खनन की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह छापा मारने तावड़ू इलाके के पंचगांव में पहाड़ी पर गए थे।
इस दौरान खनन माफिया ने उनपर डंपर चढ़ा दिया, जिससे मौके पर ही उनके मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए गए थे।
इसी दौरान डिप्टी एसपी के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नूंह के तवाडू के डिप्टी एसपी पद पर सुरिंदर सिंह तैनात थे। बताया जा रहा है कि डिप्टी एसपी सुरिंदर सिंह इसी साल रिटायर होने वाले थे। पचगांव की पहाड़ियों में डिप्टी एसपी का शव मिला है।
हरियाणा सरकार की प्रतिक्रिया
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चाहे जितनी पुलिस लगानी पड़े, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे।
वहीं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इलाके में अवैध खनन हो रहा था। खनन कहां हो रहा है, इसकी हम जानकारी ले रहे हैं। इस वारदात में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा के खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इलाके में खनन की इजाजत नहीं है।
बता दें कि हरियाणा में ये कोई पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी अवैध खनन के गिरोह ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें कई सिपाही घायल हो गए थे। वहीं मध्य प्रदेश में तो एक आईपीएस अधिकारी को भी इसी तरह खनन माफियओं ने पत्थर लदे वाहन से रौंद दिया था।