गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ा, जिला प्रशासन हुआ सतर्क
राहत और बचाव के लिए निर्देश जारी
28 गांवों के लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी
जनपद अलीगढ़ में बारिश कम हो रही है लेकिन अन्य जिलों में बारिश ने अतरौली तहसील में गंगा और खेड़ तहसील में यमुना नदी के किनारे वाले 28 गांव के निवासियों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है. इन दोनों नदियों में बढ़ते जल स्तर की वजह से जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधक टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दे दिए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ चौकियों के अलावा कंट्रोल रूम के जरिए 24 घंटे दोनों नदियों के जलस्तर की निगरानी की जा रही है.जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के लिए 10 लाख का बजट भी जारी कर दिया गया है. एअरलिफ्टिंग के जरिए तहसील खैर में गेस्ट हाउस व अतरौली में खेल मैदान को हेलीपैड स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है.
गंगा का जलस्तर 177.46 है, जबकि खतरे के निशान का मीटर 178. 786 है
यमुना का जलस्तर 195.56 है, जबकि खतरे के निशान का मीटर 200.600 है
दोनों नदियों में बढ़ते जलस्तर की वजह से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है कंट्रोल रूम स्थापित कर तैयारियां शुरू कर दी गई है.