Breaking News

NEET परीक्षा से पहले छात्राओं के इनरवियर उतरवाने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

  • छात्राओं के इनरवियर को उतारने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • पुलिस ने पांच आरोपी महिलाएं किया गिरफ्तार

  • एनटीए ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी

नेशनल डेस्क: नीट यूजी 2022 के दौरान केरल में छात्राओं को अपने इनरवियर को उतारने के लिए मजबूर करने पर पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपी महिलाएं गिरफ्तार कर ली गईं हैं।

केरल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही टीम द्वारा पूछताछ के बाद पांचों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इनमें से तीन महिलाएं एनटीए द्वारा किराए पर ली गई एक एजेंसी के लिए काम करती थीं, दो कोल्लम के अयूर में निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए काम करती थीं, जहां यह घटना हुई थी। पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक दबाव) और 509 (महिला के शील का अपमान करने का इरादा) को जोड़ा गया है।

NEET 2022: nta issues instructions for neet ug candidates check neet dress  code guidelines rules - NEET UG 2022: आज आयोजित होगी नीट परीक्षा, NTA ने  जारी किए जरूरी नियम

17 जुलाई को नीट परीक्षा में चेकिंग दौरान उतरवाए थे इनरवियर
स्नातक स्तरीय मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रविवार, 17 जुलाई को आयोजित नीट यूजी के दौरान के केरल के एक परीक्षा केंद्र पर सैकड़ों छात्राओं के ब्रा और इनरवियर आदि जबरन उतरवाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने एक 17 वर्षीय लड़की की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था, जिसने आरोप लगाया था कि नीट परीक्षा में शामिल होने से पहले कर्मियों ने ब्रा के हुक के कारण मेटल डिटेक्टर की बीप बजने पर आपत्ति जताते हुए उसे उतारने के लिए मजूबर किया था।

NEET Exam girls made to remove their undergarments In the name of  strictness and checking in kerala dispute overNEET Exam: सख्ती और चेकिंग के  नाम पर छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए, हिजाब पर

एनटीए ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नीट परीक्षा के दौरान छात्राओं के इनरवियर उतरवाने के मामले की मौके पर पहुंचकर उचित जांच और सभी हितधारकों से बातचीत करने के निर्देश जारी किए थे। मामले की जांच के लिए एनटीए की ओर से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी बनाई गई थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनटीए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कोल्लम का दौरा करेगी। साथ में एनटीए ने आगे कहा कि वह कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

NEET 2022 : परीक्षा देने आई छात्राओं के उतरवाए गए अंडर गार्मेंट्स, लड़कियों  ने दर्ज कराई शिकायत - पर्दाफाश

प्रदर्शन हुए हिंसक
गिरफ्तारी 18 जुलाई को शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद हुई। केरल के दक्षिणी क्षेत्र कोल्लम में मंगलवार को इस तरह के विरोध प्रदर्शन और हिंसक हो गए। प्रदर्शनकारियों ने जांच करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिक्षा संस्थान में तोड़फोड़ भी की है। पुलिस कार्रवाई में कुछ छात्र कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …