ओपी राजभर की राह पर आजम खान
आजम ने अखिलेश यादव की आलोचना की
‘मैने उन्हें धूप में खड़े कभी नहीं देखा’
यूपी डेस्क: यूपी में समाजवादी पार्टी में अभी भी सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। उपचुनाव की हार के बाद से समाजवादी पार्टी गठबंधन में अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सुहेलदेव समाजवादी पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बाद सपा के सीनियर नेता आजम खान ने भी इशारों-इशारों में बड़ा हमला बोला है। राजभर के अखिलेश यादव को AC कमरे से निकलने की सलाह वाले बयान को लेकर आजम खान ने इशारों में कहा है कि उन्होंने भी कभी अखिलेश यादव को धूप में खड़ा नहीं देखा है, जिस दिन धूप में खड़ा देखेंगे उस दिन सलाह जरूर देंगे।
यह भी पढ़ें: Bank Holiday in August : अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
पहले सपा प्रमुख को सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एसी कमरों से निकलने की सलाह दी थी। अब राजभर की सलाह का रामपुर से सपा विधायक आजम खान ने भी समर्थन कर दिया है। दरअसल, सपा विधायक आजम खान मंगलवार रात को प्रयागराज पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर के बयान का समर्थन कर दिया। आजम खान ने कहा कि कभी धूप में वे खड़े दिखेंगे तो मैं कुछ बोलूंगा। सपा विधायक का ये बयान अखिलेश यादव पर आया है।
बता दें कि इसी साल उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी दोनों सीटें गवां बैठी है और वो भी सपा के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर और आजमगढ़ की लोकसभा सीटें। इस उपचुनाव में दोनों सीटों पर शिकस्त खाने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश पर तंज कसते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि जब तक आप एसी कमरों से बाहर नहीं निकलेंगे ऐसे ही चुनाव हारते रहेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के विरोध में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें: अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता, 10 एयरगन संग एक यात्री गिरफ्तार