दिनेश खटीक को लेकर अखिलेश ने ली चुटकी
ट्वीट कर योगी सरकार पर कसा तंज
‘कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है’
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। उनके इस्तीफे पर राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। इस्तीफे की खबर पर अब विपक्ष के ओर से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दिनेश खटीक के इस्तीफा देने पर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना में फूट से जुड़ी याचिका पर आज नहीं आया फैसला, 1 अगस्त होगी अगली सुनवाई
जहाँ मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले… ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है।
कभी-कभी बुलडोज़र उल्टा भी चलता है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 20, 2022
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिनेश खटीक के इस्तीफा देने की खबर पर योगी सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट करके कहा है कि जहां मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले। ऐसी भेदभावपूर्ण बीजेपी सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है। कभी-कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है।
योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा है। इस इस्तीफे में दिनेश खटीक ने अधिकारियों पर तवज्जो न देने और दलितों को उचित मान-सम्मान न मिलने का आरोप लगाया है। उन्होने अपने इस्तीफे में लिखा कि मुझे मेरे ही विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई तवज्जो न दिये जाने के कारण एवं दलितों को उचित मान-सम्मान न मिलने के कारण और प्रधानमंत्री के योजना नमामि गंगे एवं हर घर जल योजना के नियमों की अनदेखी हो रही है। मेरे विभाग में स्थानांतरण के नाम पर गलत तरीके से धन वसूली की गयी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में दिनेश खटीक शामिल नहीं हुए थे। तब से इस बात ने और जोर पकड़ लिया कि खटीक कहीं न कहीं नाराज है।
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार के मंत्री दिनेश खटिक ने दिया इस्तीफा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र