नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से पूछताछ
कांग्रेस ने की देशव्यापी आंदोलन की तैयारी
दिल्ली में पुलिस-सुरक्षाबल अलर्ट पर
नेशनल हेराल्ड केस: गुरूवार को सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर जाएंगी. इस मौके पर पार्टी की ओर से बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इससे पहले जब राहुल गांधी को ED की पूछताछ का सामना करना पड़ा था तब भी कांग्रेस की ओर से बड़ा प्रदर्शन किया गया था. माना जा रहा है कि इस बार ये प्रदर्शन और भी बड़ा हो सकता है. इधर कांग्रेस के इस प्रोटेस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस पहले से ही अलर्ट है. दिल्ली के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी प्रदर्शन की तैयारी है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस की सरकारें है वहां भी बड़ा प्रदर्शन हो सकता है.
संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस का प्रदर्शन
इससे पहले जून में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के वक्त भी कांग्रेस ने मनी लांड्रिंग के आरोपों को बेबुनियाद बताककर दिल्ली में जबरदस्त प्रदर्शन किया था औ मोदी सरकार पर राजनीतिक बदले का आरोप लगाया था. अब सोनिया गांधी पेश होंगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को जांच में शामिल होने के लिए पेश होना पड़ रहा है. गुरुवार को कांग्रेस सांसद संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन करते नजर आएंगे. वहीं पार्टी के सीनियर नेता और कार्यकर्ता अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर जमा होंगे और ईडी दफ्तर की तरफ बढ़ने की कोशिश करेंगे.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी होंगे शामिल
दिल्ली के प्रदर्शन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. कड़े सुरक्षा इंतजामों की वजह से कार्यकर्ताओं को नई दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी लेकिन वो दिल्ली में राजभवन के पास प्रदर्शन करेंगे. पार्टी की ओर से सभी राज्य इकाइयों को अपनी राजधानी में ईडी दफ्तर या राजभवनों के बाहर प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है. कांग्रेस के तमाम बड़े नेता प्रदर्शन को जोरदार बनाने का कवायद में लगे हैं. इसको लेकर मंगलवार और बुधवार को पार्टी नेताओं की अहम बैठक हुई.
सोनिया गांधी को मिला ईडी का समन
इससे पहले जून के महीने में ईडी ने राहुल गांधी से करीब 5 दिनों में 50 घंटे की पूछताछ की थी. तब कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में जमकर प्रदर्शन किया था इस दौरान पार्टी के बड़े नेताओं ने गिरफ्तारियां भी दी थी. सोनिया गांधी को भी जून में समन किया गया था लेकिन उन्होंने खराब सेहत का हवाला देकर आगे की तारीख मांगी थी.