Breaking News

दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचीं अनु रानी, अब 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर

  • वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी फाइनल में पहुंची

  • दूसरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची अन्नु रानी

  • वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल्स में अब 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर

खेल डेस्क: भारत की जेवलिन थ्रोअर अन्नु रानी दूसरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। अन्नु ने अमेरिका में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरुवार को अपने अंतिम प्रयास में 59.60 मीटर जेवलिन थ्रो कर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया।

2019 Athletics World Championships: Annu Rani finishes eighth in javelin  finals

क्वालीफिकेशन राउंड में अनु की खराब रही शुरुआत 

क्वालीफिकेशन राउंड में अनु की शुरुआत खराब रही। उन्होंने पहले अटेम्प्ट में फाउल थ्रो किया। दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 55.35 मीटर भाला फेंक कर वापसी की और फिर आखिरी अटेम्प्ट में 59.60 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए ग्रुप-बी में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। इस तरह ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर वह 8वें पायदान पर रहीं और उन्हें फाइनल का टिकट मिल गया।

How Annu Rani became the first Indian woman javelin thrower to qualify for  the World Championships

वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल्स में अब 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर

वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल्स में अब 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर हैं। ग्रुप-ए और बी के टॉप-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिली है। जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड में सीधे 62.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है, उन्हें सीधे फाइनल की टिकट मिली है। कुल तीन खिलाड़ियों ने इस मार्क के ऊपर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की है।

Javelin thrower Annu Rani shatters own national record | More sports News -  Times of India

2019 में भी फाइनल में पहुंची थीं अनु

आपको बता दें कि अनु रानी ने इससे पहले साल 2019 में दोहा में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी फाइनल में जगह बनाई थी। तब वह 61.12 मीटर थ्रो के साथ फाइनल में आठवें स्थान पर रही थीं। 2017 में लंदन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह क्वालीफिकेशन ग्रुप में 10वें स्थान पर रही थीं और फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …