उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने किया ऐलान
टीएमसी आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी
नेशनल डेस्क: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने ऐलान किया है कि टीएमसी आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। बनर्जी ने हालांकि ये भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन नहीं करेगी। इसके पीछे पार्टी का मानना है कि विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा का नाम चुनने से पहले TMC से बात नहीं की।
विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं हुई थी टीएमसी
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान काफी सक्रिय नजर आने वाली सीएम ममता बनर्जी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर उतनी एक्टिव नजर नहीं आईं। बीते रविवार को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई बैठक में टीएमसी नदारद थी।
बंगाल की राजनीति के जानकारों का कहना है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी ने बंगाल के राज्यपाल को मनोनीत किया है, इसलिए टीएमसी नेतृत्व इस संबंध में सोच – समझकर कदम उठाना चाहता है। बता दें कि इससे पहले भी सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि यदि पहले से द्रौपदी मुर्मू के नाम को लेकर विपक्ष से विचार विमर्श किया जाता तो शायद चुनाव की नौबत ही नहीं आती।
विपक्ष को झटका, बीजेपी और हुई मजबूत
उपराष्ट्रपति के चुनाव में बीजेपी नंबर गेम में वैसे ही विपक्ष पर भारी है। वह अपने बदौलत एनडीए के उम्मीदवार को उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतवा सकती है। ऐसे में एक बड़े विपक्षी दल का चुनाव से दूर रहने के ऐलान ने एनडीए उम्मीदवार की राह को और आसान कर दिया है। मालूम हो कि उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे। मौजूदा उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।