Breaking News

अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल और राजभर को किया आजाद, कहा- जहां मिले सम्मान, वहां चले जाइए

  • सपा ने शिवपाल, राजभर को दिया करारा झटका

  • पत्र लिखकर कहा ‘जहां ज्यादा सम्मान मिले वहां जाएं’

  • राजभर पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से सपा गठबंधन में पड़ी दरार बढ़ती जा रही है। राष्‍ट्रपति चुनाव में भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओमप्रकाश राजभर की क्रास वोटिंग से सपा नाराज है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को अलग-अलग पत्र जारी कर शिवपाल सिंह यादव तथा ओम प्रकाश राजभर को स्वतंत्र कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के नाम पत्र जारी किया है। पत्र में साफ-साफ कहा है कि आप कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, बिजली की दरों में नहीं होगा कोई बदलाव

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक लेटर पैड पर जो पत्र शिवपाल के नाम जारी किया गया है उसमें लिखा गया है, ‘माननीय शिवपाल सिंह यादव जी अगर आपको लगता है कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र है। वहीं ओमप्रकाश राजभर को लिखे पत्र में कहा गया है, ओम प्रकाश राजभर जी समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है। आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे है। अगर आपको लगता है कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र है।

बता दें कि ओमप्रकाश राजभर आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद से ही वह न सिर्फ सपा के खिलाफ मुखर है, बल्कि अखिलेश यादव को आए दिन नसीहत देते रहते है। राजभर ने सपा के साथ बढ़ती तल्खी के बीच कहा था कि जिस दिन अखिलेश यादव उन्हें तलाक दे देंगे वह उसी दिन उसे कबूल कर लेंगे। बता दें कि हाल ही में शिवपाल यादव, ओपी राजभर और अखिलेश यादव के बीच खुलकर बगावत देखने को मिली। राष्ट्रपति चुनाव में सपा ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन दिया। जबकि शिवपाल यादव ने खुल कर उनका विरोध किया था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के छात्रों को केजरीवाल का तोहफा, फ्री स्पोकन इंग्लिश कोर्स चलाने का किया ऐलान

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …