बिहार के छपरा में विस्फोट
पटाखा फैक्ट्री में बम बनाते के दौरान हुआ धमाका
धमाके में पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत
नेशनल डेस्क: बिहार के छपरा में विस्फोट हुआ है। एक पटाखा फैक्ट्री में बम बनाते के दौरान धमाका हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस धमाके में पति-पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। आंशका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटना जिले के खैरा इलाके के खुदाईबाग की है।
विस्फोट से तिमंजिला मकान धराशाई
बताते चलें कि सारण जिले के खैरा के खुदाईबाग स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट से तिमंजिला मकान धराशाई हो गया। सूत्रों के अनुसार यहां पटाखा की आड़ में बम बनाया जा रहा था और इसकी दौरान विस्फोट हो गया है, जिसमें कई लोग हताहत हुई हैं।
इस मामले में मौके पर पहुंचे एसपी संतोष कुमार ने बताया कि विस्फोट से पूरी मकान धाराशाई हो गई है। इस मकान में आगे से साइकिल और रेडीमेड का दुकान चलता था, जबकि पीछे पटाखा बनाया जाता था। पटाखे की दुकान में जोरदार धमका हुआ है। यह संभाव है कि घरेलू गैस सिलंडर से भी विस्फोट हुआ हो। यहां फारेंसिक टीम को बुलाई गई है जो मौके से नमूने एकत्र कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि विस्फोट पटाखा में हुआ है या बम बनाया जा रहा था या कुछ और वजह से विस्फोट हुआ है।
मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
स्थानीय लोगों के मुताबिक मुलाजिम मियां और रियाजुद्दीन मियां का घर था। वह पटाखा घर लाकर बेचता था। शादी ब्याह में बम-पटाखा बेचना का काम करता है। विस्फोट के बाद उसका घर ढह गया है। धमाका इतना तेज था कि पक्के मकान की छत उड़ गई। घर में मौजूद लोगों के शरीर के हिस्से कई मीटर दूर तक उड़कर बिखरे हुए थे। इस हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं। अभी इस मामले में प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है।
अवैध तरीके से पटाखा का निर्माण किया जा रहा था: SP
वहीं, मीडिया के सवाल के जवाब मे एसपी ने कहा कि यह जांच की जा रही है कि पटाखा निर्माण का लाइसेंस था या यहां अवैध तरीके से पटाखा का निर्माण किया जा रहा था।