2 डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर
भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत
सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक
यूपी डेस्क: बाराबंकी जिले से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह को भीषण सड़क हादसा हो गया। खड़ी डबल डेकर बस में दूसरी तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी है। यह दोनों बस बिहार से दिल्ली जा रही थीं। इस सड़क हादसे में एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 18 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को सीएचसी त्रिवेदीगंज, सीएचसी हैदर गढ़ और सीएचसी गोसाईगंज भेजा गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बने एक अधिकृत ढाबे पर रुकी थी। यहां यात्री नाश्ता कर रहे थे। हालांकि यात्री बस में ही बैठे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग पीछे से आने वाली बस के बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। क्रेन की मदद से बसों को हटाया गया और यातायात शुरू किया गया।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) July 25, 2022
मौके पर मौजूद एएसपी मनोज पाण्डेय सहित पुलिस और रेस्क्यू टीम, राहत व बचाव कार्य जारी है। सड़क हादसे में घायल यात्रियों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। ये लोनीकटरा के नरेंद्रपुर मदरहा के पास हादसा हुआ है। टक्कर मारने वाली बसे के चालक और परिचालक फरार हो गए। अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। तो वहीं दूसरी ओर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 25 july 2022: जानें इन राशि वालो का कैसा बीतेगा आज का दिन