आज सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़
मुठभेड़ में एक आतंकी ढे़र
नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में आज फिर सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मारे गए आतंकी की शिनाख्त बारामुला के इरशाद अहमद भट के रूप में की है, जो मई 2022 से सक्रिय था और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा था। इसके पास से एक एके-47 राइफल, 2 मैगजीन और 30 गोलियां बरामद हुई हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि तलाशी अभियान अभी भी चल रहा है।
#BaramullaEncounterUpdate: Killed #terrorist has been identified as Irshad Ahmd Bhat of Pattan #Baramulla, active since 5/2022 & linked with proscribed #terror outfit LeT. 01 AK rifle, 2 magazines & 30 rounds recovered.@JmuKmrPolice https://t.co/pfY7V7Uywn
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 31, 2022
शनिवार को बारामूला में मुठभेड़
इससे पहले शनिवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक आंतकी मारा गया था और दो जवान जख्मी हो गए थे। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में दो आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना का सर्च ऑपरेशन चलाया गया और इलाके की घेराबंदी कर ली गई। इसी दौरान फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकी मारा गया जबकि दो जवान घायल हो गए।
इस मामले पर बारामुला के एसएसपी रईस मोहम्मद भट के अनुसार मारे गए आतंकी की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से एक एके47 राइफल, तीन मैगजीन और एक पाउच के अलावा अन्य हथियार व असलहा मिला है।
कुलगाम में भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले बुधवार को कुलगाम में भी एक मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान जख्मी हो गया था और आतंकी किसी तरह भागने में कामयाब हो गए थे। सुरक्षाबलों को जिले के बारईहार्ड काठपुरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
वहीं, दूसरी ओर सोपोर पुलिस ने लश्कर के दो हाईब्रिड आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनका नाम तारिक वानी और इशफाक वानी बताया जा रहा है। दोनों के पास से दो पिस्टल, दो मैग्जीन, 11 लाइव कारट्रेज बरामद हुई है।