बरेली में कांवड़ियों का जाम,पत्थर फेंकने का लगाया आरोप
अफरा तफरी के माहौल में पहुंची पुलिस, नवाबगंज विधायक ने कहा- कार्रवाई हो
दोषी को दंड मिलना चाहिए, चाहे बरेली बंद करानी पड़े-विधायक
यूपी डेस्क: बरेली में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब कांवड़ियों के एक जत्थे पर किसी ने पत्थर फेंकने की कोशिश की. वहीं नवाबगंज के विधायक को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने बरेली बंद करने की धमकी दे डाली. नवाबगंज के गांव जरेली में शाम करीब छः बजे यहां से गुजर रहे कांवड़ियों के जत्थे पर पत्थर फेंके जाने पर कावड़ियों ने सड़क पर कांवड़ रख कर जाम लगा दिया. इस घटना की जानकारी जब दूसरे कावड़ियों को हुई तो उन्होने भी सड़क पर कांवड़ लगाकर जाम लगा दिया.
कावड़ियों पर पथराव की सूचना पर सीओ नवाबगंज एसएचओ के साथ मौके पर पहुंचे और माहौल को देखते हुए दूसरे थानों की पुलिस भी बुला ली। इस दौरान क्षेत्रीय बीजेपी विधायक भी जरेली पहुंचे और पूरी जानकारी लेने के साथ ही कावड़ियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कावड़िये पत्थर फेंकने वाले की गिरफ्तारी की जिद पर अड़े रहे। विधायक डॉक्टर एमपी आर्या ने कहा जिसने गलत किया है उसे दंड जरूर मिलेगा, चाहे पूरी बरेली बंद करवानी पड़ जाए, ये हमारी जिम्मेदारी है.बरेली के नवाबगंज के बीजेपी विधायक विधायक डॉक्टर एमपी आर्या को इतना गुस्सा आ गया की उन्होंने बरेली बंद कराने की धमकी दे डाली. उन्होंने कहा की कांवड़ियों पर पत्थर फेंकने वालो के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरी बरेली बंद करवा देंगे. विधायक की बात सुनकर सड़क पर जाम लगाए बैठे कांवड़िए रोड से हट गए और कांवड़ लेकर चल दिए. वही एसपी ग्रामीण का कहना है कि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. मौके से जानकारी जुटाई जा रही है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुलिस और विधायक के समझाने के बाद कांवड़ियों ने रास्ता खोल दिया और आगे बढ़ने लगे लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और कार्रवाई जारी है.