आज ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर आएंगी दिल्ली
8 अगस्त तक दिल्ली में रहेंगी ममता बनर्जी
पार्टी सांसदों से मिलेंगी बनर्जी
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर आज दिल्ली आएंगी। वह आज से 8 अगस्त तक दिल्ली में रहेंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शिक्षक भर्ती घोटाले से लेकर पशु तस्करी के मामले में टीएमसी के नेता लगातार सीबीआई और ईडी की रडार पर हैं।
वहीं, ममता बनर्जी दिल्ली दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं। ममता बनर्जी गुरुवार को पार्टी के सभी सांसदों से मुलाकात करेंगी जबकि शुक्रवार को वह अन्य दलों के नेताओं से मिलेंगी। वह शनिवार को तेलंगाना, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगी। बनर्जी के दिल्ली दौरे का प्राथमिक उद्देश्य 7 जुलाई को नीति आयोग की होने वाली बैठक में हिस्सा लेना है।
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बैठक लेकर ममता बनर्जी पिछली बार दिल्ली गई थीं। उस दौरान विपक्षी दल के नेताओं के साथ उनकी मुलाकात हुई थी, लेकिन फिर उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के चयन में तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गई थी। तृणमूल कांग्रेस ने इस चुनाव के मतदान से खुद को अलग रखने का ऐलान किया है।
शुक्रवार को सेंट्रल हॉल में पार्टी सांसदों से मिलेंगी सीएम
कोलकाता में आज मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ है। बाबुल सुप्रियो सहित कुल 8 नये चेहरों को शामिल किया गया है। वहीं, ममता बनर्जी का दिल्ली दौरे के चार से पांच दिनों पर है। इस दौरान ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा काफी व्यस्त रहने की संभावना है। उनके शुक्रवार को संसद के सेंट्रल हॉल जाने की संभावना है। पिछली बार वह COVID प्रतिबंधों के कारण नहीं जा सकी थीं। सेंट्रल हॉल में ममता बनर्जी पार्टी के सांसदों के साथ बैठक करेंगी। वह एक दिन सभी मौजूदा दोनों सदनों के सांसदों से मुलाकात करेंगी।
पीएम मोदी से लेकर सोनिया से मुलाकात की संभावना
ममता बनर्जी के दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात की संभावना है। ममता बनर्जी कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से भी मिल सकती हैं। ममता उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल जान चाहती हैं। हाल ही में उन्हें COVID के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।