भारतीय शेयर बाजार में आज दिखी मजबूती
सेंसेक्स 300 अंक का उछाल
निफ्टी में 17480 पर कर रहा ट्रेड
बिजनेस डेस्क: भारतीय शेयर बाजार में आज मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 300 अंक ऊपर उछल कर 58676.31 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी लगभग सौ अंकों की तेजी के साथ 17480 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
चढ़ने वाले शेयरों की चाल
आज सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसमें इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एलएंटी और एक्सिस बैंक के शेयरों में बड़ी तेजी के साथ ट्रेड बना हुआ है।
आज के गिरने वाले शेयरों का हाल
सेंसेक्स के आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो टाइटन, पावरग्रिड, एचयूएल, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, एसबीआई और एनटीपीसी के नाम शामिल हैं।
दुनियाभर के बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेतों
इससे पहले दुनियाभर के बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेतों के बाद भारतीय बाजार के भी मजबूती के साथ खुलने के आसार बढ़े। बुधवार को अमेरिका के बाजारों में शानदार वापसी देखने को मिली। डाऊ जोंस 400 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक में भी 2.6% की तेजी देखने को मिली।
एशियाई बाजारों में एसजीएक्स निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह फिलहाल 17500 के लेवल पर है। दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के निचले स्तर पर आ गईं हैं। ब्रेंड क्रूड की कीमतों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह 97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.23 के भाव पर खुला लेकिन जल्द ही यह 79.53 के स्तर पर खिसक गया। इस तरह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में ही 36 पैसे टूट गया। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 60 पैसे गिरकर 79.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था जो चालू वित्त वर्ष में एक दिन के कारोबार में सबसे बड़ी गिरावट थी।