यूपी में बिजली की नई दरें लागू
कम हो जाएगा बिजली का बिल
उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज से आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। प्रदेश में गुरुवार से बिजली की नई दरें लागू होंगी। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा 23 जुलाई को घोषित बिजली की नई दरें आज से लागू हो जाएंगी। यूपी सरकार ने इस बार बिजली की दरों में पचास पैसे प्रति यूनिट कम किया है। ऐसे में जो पहले छह रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होता था वो अब 5.50 रुपये प्रति यूनिट किया गया है। नई दरों के मुताबिक 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर अधिकतम साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट देना होगा। सरकार ने 7 रुपए का स्लैब वापस ले लिया है। वहीं घरेलू बिजली की अधिकतम दर साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट होगी।
यह भी पढ़ें: SSamsung का दमदार फीचर्स वाला ये 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता, कीमत में इतने रुपये की हुई कटौती
बता दें कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार से बिजली की नई दरें लागू होने के बाद ग्रामीण इलाकों में शेड्यूल वाले मीटर उपभोक्ताओं के लिए नई दर में पचास पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है। यहां उपभोक्ताओं को 500 यूनिट प्रति माह से अधिक खर्च होने पर पहले छह रुपए प्रति यूनिट चार्ज देना होता था। वहीं इस कटौती के बाद अब 5.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा। नई दरों से 100 यूनिट से कम और 500 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली का बिल घटना तय है। तकरीबन 1.39 करोड़ गरीबों की बिजली और सस्ती हो जाएगी। एनपीसीएल के उपभोक्ताओं को तो बिजली के बिल में सीधे तौर पर 10 प्रतिशत की छूट मिलने लगेगी।
इसके अलावा शहरी इलाकों में भी नई दरों में पचास पैसे प्रति यूनिट की कटौती की गई है। शहरी शेड्यूल वाले मीटर उपभोक्ताओं को 500 यूनिट प्रति माह से अधिक खर्च होने पर पहले सात रुपए प्रति यूनिट चार्ज देना होता था। वहीं इस कटौती के बाद अब 6.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा। इसके अलावा अब चार किलोवाट भार तक हर महीने फिक्स्ड चार्ज 330 रुपए प्रति किलोवाट देना होगा। पहले प्रति महीने इन्हें दो से अधिक और चार किलो वाट तक 390 रुपए देना होता था। पहले महीने में एक हजार यूनिट किलोवाट से अधिक खपत पर सभी को 8.75 रुपए प्रति यूनिट देना होता था। जिसे अब चार किलोवाट भार के लिए 300 यूनिट से ऊपर खपत होने पर 8.40 रुपए प्रति यूनिट किया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में क्लर्क का शव मिलने से मचा हड़कंप, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका