राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर पहली उड़ान के लिए तैयार
पहली उड़ान सात अगस्त को भरेगी अकासा एयर
नेशनल डेस्क: बिगबुल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर अपनी पहली उड़ान सात अगस्त को भरेगी।
इस दिन कंपनी का दो बोइंग 737 मैक्स विमान मुंबई – अहमदाबाद रूट पर अपनी पहली उड़ान भरेगा। टिकटों के बुकिंग काफी पहले से शुरू है। इसके बाद 13 अगस्त से एयरलाइन सप्ताह में 28 और उड़ान सेवाएं शुरू करेगा जो बेंगलुरू और कोच्चि के बीच होंगी।
सस्ती उड़ान सेवा प्रदान करने का वादा
भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी का दावा है कि वह देश में सस्ती हवाई सेवा प्रदान करेगा। कंपनी शुरूआत में कम दामों पर टिकट उपलब्ध भी करवा रही है। अहमदाबाद रूट पर अकासा एयर की टिकटों के दाम अन्य एयरलाइन कंपनियों के मुकाबले 500 से 600 रुपये कम है। इसके अलावा एयरलाइन ने ऑनबोर्ड मील और स्नैक्स की सुविधा भी दी है। हवाई यात्रा के दौरान आप क्या खाना पसंद करेंगे, इसे आप पहले से बुक कर सकते हैं।
यहां से करें बुकिंग
अगर आप अकासा एयर से यात्रा करना चाहते हैं तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट akasaair.com पर या फिर एयरलाइन कंपनी के मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड करके अपनी उड़ान की टिकट बुक कर सकते हैं। मोबाइल एप्लिकेशन आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
7 अगस्त को हमारी फ्लाइट परिचालन के लिए तैयार: सह संस्थापक
अकासा के सह संस्थापक और चीफ कमर्शियल ऑफिसर प्रवीण अय्यर ने कहा कि 7 अगस्त को हमारी फ्लाइट परिचालन के लिए तैयार है। हमें यात्रियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हमारी पहली उड़ान टिकट लाइव होने के 24 घंटे के अंदर ही पूरी बुक हो गई है।