Breaking News

NITI Aayog Meeting: आज नीति आयोग की अहम बैठक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अध्यक्षता 

  • नीति आयोग की अहम बैठक आज

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अध्यक्षता 

  • फसल से लेकर शिक्षा समेत कई विषयों पर होगी चर्चा

नेशनल डेस्क: आज नीति आयोग की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी फसल से लेकर शिक्षा समेत कई अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे। शाम 7 बजे नीति आयोग के उपाध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। इस बैठक में केंद्र और राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सहयोग और एक नई दिशा में काम करने के लिए तालमेल बैठाने पर रणनीति तय की जाएगी। वहीं, इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे। उन्होंने बैठक से दूरी बना ली है। साथ ही तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने इस बैठक का बहिष्कार किया है।

इन विषयों पर होगी चर्चा
नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की इस बैठक के एजेंडे में फसलों के विविधीकरण, तिलहन दालों और कृषि-समुदायों के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करना है। इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-उच्च शिक्षा का कार्यान्वयन और शहरी प्रशासन शामिल है।

इस बैठक की तैयारियों के तहत जून 2022 में धर्मशाला में अलग-अलग राज्यों के मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था, जो कि केंद्र और राज्यों की छह महीने चली कड़ी कवायद के नतीजे थे।

बैठक में ये होंगे शामिल
नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक में देश के प्रधानमंत्री के अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होते हैं। अन्य केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, पदेन सदस्य, नीति आयोग के उपाध्यक्ष और नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य हिस्सा लेते हैं।

इसके साथ ही विशेष तौर से आमंत्रित मेंबर के रूप में केंद्रीय मंत्री शामिल होते हैं। यह केंद्र सरकार और राज्यों की सरकारों के बीच विचार-विमर्श का सबसे अहम मंच प्रदान करता है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …