आज भरेगी पहली उड़ान अकासा एयर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी
बिजनेस डेस्क: बिगबुल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर 7 अगस्त यानी आज से अपनी पहली उड़ान भरेगी। इस दिन कंपनी का दो बोइंग 737 मैक्स विमान मुंबई – अहमदाबाद रूट पर अपनी पहली उड़ान भरेगा। टिकटों के बुकिंग काफी पहले से शुरू है। इसके बाद 13 अगस्त से एयरलाइन सप्ताह में 28 और उड़ान सेवाएं शुरू करेगा जो बेंगलुरू और कोच्चि के बीच होंगी।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अकासा एयर की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। एयरलाइन ने अपनी पहली उड़ान की घोषणा करते हुए कहा कि यह उड़ाने मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोच्चि से शुरू होंगी। अकासा एयर की पहली फ्लाइट 2 बोइंग 737 मैक्स प्लेन से होगी। इस मौके पर एमओएस जनरल विजय कुमार सिंह (रिटायर्ड) भी मौजूद होंगे।
अकासा ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि अकासा एयर की पहली फ्लाइट मुंबई-अहमदाबाद रूट के लिए है। पहली उड़ान के लिए उत्साहित अकासा एयर ने ट्विटर पर लिखा “आपको आकाश में देखने के लिए हम और इंतजार नहीं कर सकते! #ourFirstAkasa
We can’t wait to finally check you in to Your Sky! #OurFirstAkasa pic.twitter.com/LHjNmZoV2q
— Akasa Air (@AkasaAir) August 7, 2022
सस्ती उड़ान सेवा प्रदान करने का वादा
भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी का दावा है कि वह देश में सस्ती हवाई सेवा प्रदान करेगा। कंपनी शुरूआत में कम दामों पर टिकट उपलब्ध भी करवा रही है। अहमदाबाद रूट पर अकासा एयर की टिकटों के दाम अन्य एयरलाइन कंपनियों के मुकाबले 500 से 600 रुपये कम है। इसके अलावा एयरलाइन ने ऑनबोर्ड मील और स्नैक्स की सुविधा भी दी है। हवाई यात्रा के दौरान आप क्या खाना पसंद करेंगे, इसे आप पहले से बुक कर सकते हैं।
ऐसे करें टिकट बुक
- सबसे पहले अकासा एयर वेबसाइट पर जाएं या अकासा के मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने खाते में लॉग इन करें।
- इसके बाद आप अपना Departure और ट्रैवल डिटेल दर्ज करें। फिर आपको आपकी स्क्रीन पर उड़ान और किराए के विकल्प दिखेंगे।
- यहां आप ऐड-ऑन की कैटेगरी में से अपने पसंदीदा भोजन समेत सर्विस को सेलेक्ट करें।
- पैसेंजर इंफॉर्मेशन अपडेट करें।
- अंत में आप अपना पसंदीदा भुगतान विकल्प चुनें।