शेयर बाजार में दिखी तेजी
सेंसेक्स में 124 अंकों का उछाल
निफ्टी 17,500 के पार
बिजनेस डेस्क: शेयर बाजार में आज हल्की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है। बाजार में हरियाली होने से निवेशकों के चेहरों पर थोड़ी मजबूती आई है। ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत आ रहे हैं, जिससे भारतीय बाजार पर ज्यादा असर नहीं देखा जा रहा है। सभी एशियाई बाजार आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 124.27 अंक यानी 0.21 फीसदी की उछाल के साथ 58,977 पर खुला है। एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 41.00 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 17,566 पर खुला है।
सोमवार को बाजार में दिखी मजबूती
बता दें कि बीते कारोबारी सेशन में आठ अगस्त को बीएसई और एनएसई में अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स पिछले चार महीनों के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। सोमवार सेंसेक्स 465.14 अंकों की तेजी के साथ 58,853.07 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 127.60 अंक उछलकर 17,525.10 के स्तर पर बंद हुआ।
चढ़ने वाले शेयर
सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडस्ट्रीज, एचयूएल, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स और मारुति में अच्छा उछाल देखा जा रहा है।
आज के गिरने वाले शेयरों की चाल
एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, टाटा स्टील, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टीसीएस, एमएंडएम, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में तेजी देखी जा रही है। कारोबार खुलने के समय डॉलर के सामने रुपया 10 पैसे चढ़कर 79.56 पर आ गया है। पिछले कारोबारी सेशन यानी सोमवार को रुपया 79.66 पर बंद हुआ था। इसके बाद शुरुआती घंटों में रुपये में और तेजी दर्ज की गई है और ये 79.44 प्रति डॉलर के लेवल पर आ गया है। यानी ओपनिंग के समय से इसमें 12 पैसे और पिछले बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे की तेजी आ चुकी है।