रोडवेज बस ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा
हादसे के बाद बस चालक मौके से हुआ फरार
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
यूपी डेस्क: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जहां रक्षाबंधन के दिन तीन युवकों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गुरुवार की रात एक रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिससे हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद से रोडवेज बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Delhi: 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस ने की बड़ी साजिश नाकाम, 2 हजार जिंदा कारतूस किए बरामद, 6 गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पहासू थाना क्षेत्र के गांव टक्कर की नगलिया निवासी धर्मेंद्र (30) पुत्र श्योराज सिंह व कालीचरण (32) पुत्र राजेंद्र और छतारी थाना क्षेत्र के गांव चौगानपुर निवासी साहब सिंह (28) पुत्र कुंवरसेन गांव दशहरा स्थित एनटीपीसी प्लांट में कार्य करते थे। गुरुवार रात तीनों एक बाइक पर सवार होकर अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर प्लांट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान खुर्जा की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवारों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में राहगीर एकत्र हो गए। उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। मामले में अरनिया थाना प्रभारी सोमनाथ ने बताया कि अभी उन्हें तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 13 अगस्त को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत