मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलिया दौरा
बलिदान दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम योगी
यूपी डेस्क: बलिदान दिवस’ के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलिया दौरे पर हैं। योगी आदित्यनाथ प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान सीएम जिले में एक घंटा पांच मिनट रहेंगे।
मुख्यमंत्री के साथ ही मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र भी जनपद में रहेंगे। अगस्त क्रांति 1942 में बलिया अकेला था, जहां के क्रांतिकारियों ने 19 अगस्त को जिले को आजाद घोषित कर अपनी सरकार बना ली थी। इस दिवस को बलिया बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ का आधिकारिक कार्यक्रम भी जिले में आ गया।
मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- प्रोटोकाल के तहत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाॅप्टर सुबह 09:15 बजे गोरखपुर से उड़ान भरेगा।
- चौपर बलिया के कुंवर सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में सुबह समय 9:45 बजे उतरेगा।
- सुबह 9:50 बजे मुख्यमंत्री कुंवर सिंह डिग्री कॉलेज से कार के द्वारा बलिया जिला कारागार पहुंचेंगे।
- जिला कारागार परिसर में लगी अमर शहीद राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मुख्यमंत्री एक जुलूस का शुभारम्भ करेंगे।
- मुख्यमंत्री 10 बजे पुलिस लाइन बलिया पहुंचकर वहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
- जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री 10:45 बजे फिर कुंवर सिंह डिग्री कॉलेज में बने हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे।
- 10:50 बजे उनका हेलीकॉप्टर बलिया से प्रस्थान करेगा। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बलिया पुलिस लाइन में तैयारियां पूरी हो चुकी है।