सीएम योगी आदित्यनाथ का भोपाल दौरा स्थगित
वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से बैठक में लेंगे भाग
राजा भोज एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं ठप
लखनऊ: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच जहां राजा भोज एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं ठप हो गई है। जिसके चलते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का भोपाल दौरा स्थगित हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ को भोपाल में होने वाली भारतीय जनता पार्टी की मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेना था। बता दें कि आज गृहमंत्री अमित शाह के साथ मध्यप्रदेश समेत 3 राज्यों के सीएम के साथ राजधानी भोपाल में बैठक होनी है। लेकिन खराब मौसम के चलते दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों का दौरा रद्द हो गया है। अब सीएम योगी वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर के फॉर्म हाउस में अश्लील पार्टी, देर रात पुलिस ने मारा छापा, 15 लड़कियां समेत 84 लोगों को गिरफ्तार
भोपाल में सोमवार को केन्द्र सरकार में गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और पुलिस लैब का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दो अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री को भी शामिल होना था। सीएम योगी आदित्यनाथ इसमें वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल तथा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे। चार राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
बता दें कि, सीएम योगी के पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का दौरा रद्द हो चूका है। भारी बारिश और खराब मौसम के चलते सीएम बघेल का ये दौरा रद्द हो गया है। जिसके बाद वे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से वापस सीएम हाउस लौट गए। गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से जुड़ने को कहा है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल अब वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, हिन्दू शरणार्थी बनकर राजधानी आया