RJD के नेताओं के घर CBI की रेड
लालू यादव की बेटी ने BJP पर किया हमला
सुनील सिंह के घर पहुंची सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम
नेशनल डेस्क: बिहार विधान मंडल के सत्र शुरू होने से कुछ देर पहले राजद के नेताओं के घर सीबीआई की रेड पड़ी है। बुधवार सुबह राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा फैयाद अहमद और एमएलसी सुनील सिंह के घर सीबीआई की टीम पहुंची।
टीम राज्यसभा सांसद फैयाद अहमद के मधुबनी स्थित आवास और अशफाक करीम के कटिहार स्थित आवास को खंगाल रही है। वहीं एमएलसी सुनील सिंह के पटना स्थित फ्लैट पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा RJD से ही राज्यसभा फैयाद अहमद के मधुबनी स्थित आवास पर भी CBI की रेड पड़ी है।
सुनील सिंह के घर पहुंची सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम
इधर, सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम सुनील सिंह के घर पहुंची हुई है। नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले CBI की इस बड़ी कार्रवाई से सियासी महकमे में हड़कंप मच गया है। राजद नेता इसे बदले की कार्रवाई बता रहा है। एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि कहा कि मुझे बाहर कर दिया है और मेरे घर में घुस गए। किसी को बुलाने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में ये कार्रवाई की जा रही है।
बौखलाई हुई भाजपा के सहयोगी CBI, ED, IT बिहार में अतिशीघ्र ही रेड की तैयारी कर रहे है।
पटना में जमावड़ा शुरू हो चुका है। कल का दिन महत्वपूर्ण है। #बिहार
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) August 23, 2022
इधर, RJD नेता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बौखलाई हुई भाजपा के सहयोगी CBI, ED, IT बिहार में अतिशीघ्र ही रेड की तैयारी कर रहे हैं। पटना में जमावड़ा शुरू हो चुका है।
वो डरेगा नहीं वो झुकेगा नहीं
समाजवादियों की सरकार है बिकेगा नहीं..— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 24, 2022
रोहिणी आचार्य का ट्वीट
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इशारों में बीजेपी पर ट्वीट करके हमला बोला है। उन्होंने कहा, “वो डरेगा नहीं वो झुकेगा नहीं, समाजवादियों की सरकार है बिकेगा नहीं।”
बिहार आपको छापों की नसीहत देगा: मनोज झा
सांसद मनोज झा ने आगे कहा, सीबीआई और ईडी का दप्तर बीजेपी की स्कृप्ट से चलता है। बीजेपी को किस बात की खुन्नस है? कौन सी राजनीतिक लडाई आप लड़ रहे हैं? उन्होंने कहा, इस बदले को बिहार अपने अनुसार लेगा। डराने के लिए आज का दिन चुना गया है। बिहार आपको छापों की अच्छा नसीहत देगा।