जो बाइडेन की पत्नी दोबारा हुई कोरोना पॉजिटिव
एंटीजन परीक्षण के बाद पाई गई कोविड-19 पॉजिटिव
जो बाइडेन कोरोना से हुए ठीक
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन कोरोना वायरस से उबरने के बाद दोबारा इससे संक्रमित हो गई हैं। जिल बाइडेन 24 अगस्त को डेलावेयर के रेहोबोथ बीच में एक एंटीजन परीक्षण के साथ फिर से कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं।
बाइडेन की उप संचार निदेशक केल्सी डोनोह्यू ने कहा कि जांच में उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और वह डेलावेयर में ही रहेंगी, जहां वह संक्रमित होने के बाद पृथकवास में थीं। जिल बाइडेन पहली बार 15 अगस्त को दक्षिण कैरोलिना के किआवाह द्वीप में छुट्टियां मनाते हुए पॉजिटिव पाई गईं थीं।
जो बाइडेन कोरोना से हुए ठीक
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अब कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं, वो कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। सीएनएन ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 10 दिनों के लिए घर के अंदर मास्क पहनेंगे। जो बाइडेन ने 21 जुलाई को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।