मुरादाबाद में आग से तबाही
तीन मंजिला स्क्रैप गोदाम खाक
जलने से 3 बच्चों समेत 5 की मौत
यूपी डेस्क: मुरादाबाद में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक तीन मंजिला मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। घटना में तीन बच्चों समेत 5 की मौत की हो गई। खास बात यह है कि घर में निकाह की तैयारियां चल रही थी। तभी मकान के निचले हिस्से में रखे कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचीफायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तीन मंजिला इमारत में एक ही परिवार के लोग रहते थे। इस अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हुई है और 7 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। वहीं, आग में झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: 26 अगस्त को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य
मामला थाना गलशहीद क्षेत्र के असालतपुरा इलाके का है। यहां स्थित तीन मंजिला मकान में इरशाद कबाड़ी का परिवार रहता है। गुरुवार करीब रात 8 बजे कबाड़ में आग लग गई। आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, आग इतनी तेजी से फैली की पूरी इमारत को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के वक्त घर में इरशाद का पूरा परिवार मौजूद था। तीन दिन बाद इरशाद की दो पोतियों का निकाह था। जिसके चलते घर में तैयारियां जोरों पर थी। इस दौरान घर में इरशाद और उनकी पत्नी कमरजहां, बेटी बबली, दामाद नावेद, नातिन उमेमा, बेटा अयाज रानीखेत, बहू शमा, पोती नाफिया और पोता इबाद मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मकान के बेसमेंट में कबाड़ भरा रहता है। वहीं, अचानक लगी आग में इरशाद की पत्नी, बहू, पोती-पोता और नातिन की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर एक-एक कर पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। विकराल आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को करीब दो घंटे लगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: America: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी दोबारा हुई कोरोना पॉजिटिव