Breaking News

आज से दो दिवसीय अमेठी दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगी सौगात

  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा

  • कई परियोजनाओं की देंगी सौगात

  • ईको पर्यावरण स्थल का करेंगी लोकार्पण

यूपी डेस्क: केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी आज शनिवार से दो दिवसीय अमेठी के दौरे पर रहेंगी। जहां वे वेटलैंड सर्वेक्षण पार्क सहित करोड़ों की जन कल्याण कारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगी। स्मृति ईरानी दोपहर बाद लखनऊ हैदरगढ़ जगदीशपुर सड़क मार्ग से करीब साढ़े तीन बजे अमेठी पहुंचेगी। जहां पर वे मुसाफिरखाना के कादू नाला स्थित भाले सुल्तान शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण करेंगी। इसके साथ ही वे कादू नाला वेटलैंड एवं इको पर्यावरण स्थल का लोकार्पण करेंगी। आम जनमानस के लिए यह पार्क बनाया गया है। इसमें कई सारी खूबियां है।

यह भी पढ़ें: कान्हा के ब्रज के कायाकल्प के लिए खर्च होंगे 16000 करोड़, 9000 करोड़ रुपये से संवरेगा 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग

इसके बाद करीब 4:45 बजे सांसद स्मृति ईरानी जामो विकास क्षेत्र के सूखी बाजगढ़ पहुंचेगी। यहां वे अमृत सरोवर का शुभारंभ करने के साथ ही अन्य कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी। इस दौरान वे आम जनमानस से मुलाकात भी करेंगी। यहां से निकलकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शाम 6 बजे मुंशीगंज एचएल गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी। दौरे के दूसरे दिन 28 अगस्त को सुबह नौ बजे सांसद स्मृति ईरानी अमेठी के रास्ते रायबरेली के लिए रवाना होंगी।

जहां पर वे सुबह साढ़े दस बजे रायबरेली बचत भवन में क्रिप्टो रिलीफ कमांड सेंटर का लोकार्पण करेंगी। यहां 11 बजे से वे जिला सतर्कता और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल होंगी। एक बजकर 35 मिनट पर वे रायबरेली से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी। सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है। प्रशासन सांसद स्मृति ईरानी के दौरे को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा है। वहीं सांसद स्मृति ईरानी के कार्यक्रम को लेकर उनके निजी सचिव का कहना है की हर बार सांसद विकास का खजाना लेकर अमेठी आती हैं। इस बार भी वे कई योजनाओं और विकास कार्यों को अमेठी की जनता को सौंपेंगी।

यह भी पढ़ें: Bank Holidays: सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लीजिए जरूरी काम

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …