एशिया कप के मैच से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कोविड-19 को दी मात
आज के मुकाबले में ड्रेसिंग रूम में उपलब्ध रहेंगे राहुल द्रविड़
खेल डेस्क: एशिया कप में भारत के अभियान का आगाज 28 अगस्त से होने जा रहा है। इस मैच से पहले हालांकि टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कोविड-19 को मात दे दी है और वह आज के मुकाबले में ड्रेसिंग रूम में उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही वीवीएस लक्ष्मण की भारत वापसी होगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ शनिवार देर रात दुबई पहुंच गए थे और उन्होंने टीम को ज्वाइन कर लिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल द्रविड़ पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे। इतना ही नहीं क्रिकबज की रिपोर्ट में ही लक्ष्मण के भारत वापस आने की भी जानकारी दी गई है।
21 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हो गये थे द्रविड़
गौरतलब है कि, एशिया कप के लिए टीम इंडिया के दुबई रवाना होने से दो दिन पहले 21 अगस्त को राहुल द्रविड़ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। वह अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर होम आइसोलेशन में थे। लेकिन जैसे ही उनका दो बार निगेटिव टेस्ट आया उन्होंने बिना समय गंवाए सीधे दुबई के लिए उड़ान भरी। रिपोर्ट के अनुसार, राहुल द्रविड़ रविवार को दुबई के लिए उड़ान भरेंगे और शाम 7:30 बजे पाकिस्तान मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे। हालांकि, वीवीएस लक्ष्मण ओपनिंग क्लैश के प्रभारी होंगे।
बीसीसीआई ने किया बयान जारी
बीसीसीआई ने अपने बयान में पहले ही कह दिया था कि राहुल द्रविड़ कोरोना को मात देने के बाद टीम से जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा था, ”लक्ष्मण के कोच रहते हुए टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है। राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में लक्ष्मण दुबई में टीम इंडिया के साथ रहेंगे। राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से टीम के साथ दुबई नहीं जा रहे हैं। लेकिन जैसे ही राहुल द्रविड़ की कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी वह टीम के साथ जुड़ेंगे।