सीएम योगी का गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी दौरा
बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
राहत शिविरों का सीएम योगी करेंगे निरीक्षण
लखनऊ: भारी बारिश और कई बांधों से पानी छोड़े जाने की वजह से यूपी में गंगा, यमुना, बेतवा और चंबल नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के कई जिलों में सूखे के हालात है इसके बाद भी बाढ़ नदी किनारे बसे कई शहरों को प्रभावित कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन जिलों के दौरे पर है। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आज गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री गाजीपुर, चंदौली का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए दोपहर 12:50 बजे रवाना होंगे। जहां सीएम योगी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सीएम योगी चंदौली में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। वाल्मीकि इंटर कालेज में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। करीब एक घंटे मुख्यमंत्री जिले में रहेंगे। गाजीपुर, चंदौली का दौरा करने के बाद सीएम योगी शाम करीब 4:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें: India vs Hong Kong Live Cricket Streaming: भारत का हॉन्ग कॉन्ग से दूसरा मुकाबला, जानिए, कब-कहां और कैसे देखें मैच
बीएचयू से सड़क मार्ग से सीएम योगी अस्सी घाट आएंगे। यहां एनडीआरएफ की मोटर बोट से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। तत्पश्चात अस्सी स्थित गोयनका संस्कृत विद्यालय में बने राहत केंद्र का जायजा लेंगे और बाढ़ राहत पीड़ितों से मिलकर उन्हें सामग्री भी वितरित करेंगे। सीएम दौरा करने के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। थोड़ी देर विश्राम करने के बाद शाम 7 से 8 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह दर्शन पूजन के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। सर्वेक्षण के दौरान स्वतंत्रदेव सिंह ने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों तक हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश भी दिये थे। वहीं उप मुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने नाव से दारागंज, बक्शी बांध, पत्रकार कालोनी, राजापुर, गंगानगर सहित कई इलाकों का जायजा लिया था। बाढ़ में फंसे लोगों से उन्होंने बातचीत भी की और राहत सामग्री का वितरण किया था।
यह भी पढ़ें: Ganesh Utsav: राममंदिर में विराजे लालबाग के राजा, गणेश गली में बाबा विश्वनाथ का दरबार