Breaking News

UP News: लखनऊ के हजरतगंज इलाके के होटल में लगी आग, 4 लोगों की मौत

  • लखनऊ के हजरतगंज इलाके के होटल में लगी आग

  • फायर ब्रिगेड को गाड़ियां मौके पर पहुंची

  • फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला जा रहा बाहर

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में लेवाना होटल में सोमवार सुबह आग लग गई। यह होटल शहर के वीआईपी इलाके में स्थित है। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली की होटल के पहली मंजिल को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया।

होटल में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला जा रहा बाहर

घटना की सूचना पर हजरतगंज स्थित फायर स्टेशन की तमाम गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव में लग गई। होटल में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। अभी तक इस आग से 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। वहीं, इस हादसे में 4 लोगों की मौत और एक दर्जन से अधिक लोग सिविल अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।

मौके पर जुटी फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां

फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अभी अंदर फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है अंदर फंसे कुछ लोग झुलस गए हैं। वहीं, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं।

आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता

वहीं फायर ब्रिगेड के आला अधिकारियों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी मौके पर मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य की निगरानी में लगे हैं। यह आग कैसे लगी फिलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है लेकिन अभी तक शुरुआती जांच में आया है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी हो।

वहीं, इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने ट्विट करके कहा कि राजधानी लखनऊ के एक होटल में आग लगने की घटना अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …