दिल्ली शराब घोटाले का लेकर ई़डी की कार्रवाई
30 से ज्यादा जगहों पर की छापेमारी
नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार द्वारा बीते दिनों लाई गई आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत 6 राज्यों में मंगलवार को शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार इडी ने दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की है। बताया गया कि 30 से ज्यादा जगहों परप्रवर्तन निदेशालय छापेमारी चल रही है।
30 से ज्यादा लोकेशन पर की छापेमारी
दिल्ली आबकारी नीति मामले में कुल 30 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है। ईडी मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के आवास में फिलहाल छापेमारी नहीं हो रही है। ईडी के सूत्र अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तरप्रदेश के लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुरू में अभी भी छापेमारी चल रही है।
ED के छापे मारेंगे कुछ नहीं निकलेगा: डिप्टी सीएम
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में हुए कथित घोटाले के मामले में ईडी के छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे कुछ नहीं निकला। अब ED के छापे मारेंगे कुछ नहीं निकलेगा।साथ में सिसोदिया ने कहा कि मैंने ईमानदारी से काम किया है, कहीं कुछ नहीं निकलेगा।
नई शराब नीति की लूट का आज खुलासा हुआ: बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी, उसका आज खुलासा हुआ है। पहली बात ये है कि 80 प्रतिशत का जो लाभ है, वो दिल्ली की जनता की जेब से निकाल कर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने कमीशन के माध्यम से अपनी जेब में डाला।’’