किसी सौम्य क्लीनजर से अपने चेहरे को साफ़ करें
फेशियल की शुरुआत करने से पहले मेकअप साफ़ कर लें
इन टिप्स को अपनाकर घर पर ही करें फेशियल
Lifestyle News: अगर आपके चेहरे का अच्छा फेशियल हो तो इससे आपके चेहरे की त्वचा चिकनी, चमकीली, और स्वच्छ हो जाती है | किसी स्पा सेंटर में फेशियल करवाना काफी आनंददायक होता है, लेकिन आप घर भी इसे कर सकते/सकती हैं और बिना पैसे खर्च किये उतने ही अच्छे परिणाम भी पा सकते/सकती हैं | सबसे पहले अपने चेहरे की त्वचा को अच्छी तरह साफ़ और एक्स्फोलीएट करके शुरुआत करें, और इसके बाद स्टीम ट्रीटमेंट करें और मास्क का भी प्रयोग करें ताकि छिद्रों से गंदगी को खींच के बाहर निकाला जा सके | आपकी त्वचा सुन्दर, नर्म, और ताजगी से भरी लग सके, इसके लिए टोनर और मॉइस्चराइजर का प्रयोग करके फेशियल की प्रक्रिया को समाप्त करें .
अपने बालों को चेहरे से हटा के पीछे खींचें
इसके लिए हेडबैंड, हेयरबैंड, या बॉबी पिनों का प्रयोग करें ताकि आपके बाल और लटें अच्छी तरह से पीछे हो जाएँ और आपका चेहरा अच्छी तरह दिखे | जाहिर है कि आप ये नहीं चाहेंगे/चाहेंगी कि फेशियल करते समय आपके बालों के कारण कोई बाधा उत्पन्न हो
किसी सौम्य क्लीनजर से अपने चेहरे को साफ़ करें
मेकअप हटाने और चेहरे को धोने के लिए अपने किसी पसंदीदा क्लीनजर का प्रयोग करें | एकदम ठन्डे, या काफी गर्म पानी का प्रयोग करने की बजाय गुनगुने पानी का प्रयोग करें क्योंकि चेहरे की नाजुक त्वचा के लिए गुनगुने पानी का तापमान ही सबसे सही होता है। फेशियल की शुरुआत करने से पहले निश्चित रूप से अपना पूरा मेकअप साफ़ कर लें।
अगर आप कुछ नया करने की इच्छा रखते/रखती हों तो अपना चेहरा धोने के लिए आयल क्लींजिंग मेथड का प्रयोग करें | बादाम, जोजोबा, या ओलिव आयल को अपने चेहरे पर लगायें और फिर इसे गुनगुने पानी से गीले किये कपड़े से पोंछ के साफ़ कर दें | यह मेकअप हटाने का सबसे अच्छा तरीका है और इससे त्वचा पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है |
- किसी फेशियल स्क्रब या दूसरे एक्स्फोलीएंट का प्रयोग करें
- चेहरे पर मृत कोशिकाएं (dead skin cells) जमा हो जाती हैं और इनके कारण चेहरा मुर्झाया सा दिखने लगता है | त्वचा को चमकीला बनाने के लिए इसे एक्स्फोलीएट करना किसी भी फेशियल रूटीन का बहुत महत्वपूर्ण अंश है | त्वचा को रगड़कर मृत कोशिकाओं को सौम्य तरीके से हटाने के लिए अपने पसंदीदा फेशियल स्क्रब का प्रयोग करें | अगर आपके पास स्क्रब उपलब्ध नहीं हो तो आप खुद का स्क्रब भी बना सकते/सकती हैं |
इन आसान से कॉम्बिनेशन्स को आजमायें
- 1 छोटा चम्मच चीनी, 1 छोटा चम्मच शहद, और 1 छोटा चम्मच दूध
- 1 छोटा चम्मच पिसा हुआ ओटमील, 1 छोटा चम्मच शहद, और 1 छोटा चम्मच ओलिव आयल
- 1 छोटा चम्मच पिसे हुए बादाम, 1 छोटा चम्मच शहद, और 1 छोटा चम्मच पानी
अपने चेहरे को धो लें और इसे थपथपा के सुखाएं
फेशियल स्क्रब के सभी अवशेषों को हटाने के लिए एक आखिरी बार फिर से अपने चेहरे को धो लें | अपनी आँखों और नाक के आस-पास से स्क्रब साफ़ करने के लिए गुनगुने पानी में भिंगोये हुए किसी वाशक्लोथ का प्रयोग करें | किसी नर्म तौलिये से अपने चेहरे को थपथपाते हुए पोंछ कर इस प्रक्रिया की समाप्ति करें |