अमेठी में चलती ट्रेन से हादसा
पद्मावत एक्सप्रेस से गिरे 3 युवक
2 की दर्दनाक मौत, 1 की हालत गंभीर
यूपी डेस्क: अमेठी में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब यहां फुरसतगंज थाना क्षेत्र में पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से 3 युवक चलती ट्रेन से गिर गए। चलती ट्रेन से हुए इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह तीनों युवक मंगलवार की देर शाम प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस से नीचे गिर पड़े हैं। उनकी मौत ट्रेन से गिरने से हुई या अन्य वजह से इसकी जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल, पुलिस बेहोश युवक के होश में आने का इंतज़ार कर रही है। ताकि मौत के कारण को पता किया जा सके।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में केजीएमयू के कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, शासन से वार्ता के बाद लिया फैसला
मिली जानकारी के अनुसार घटना प्रतापगढ़-दिल्ली रेल मार्ग पर जिले के फुरसतगंज थाना अंतर्गत तेंदुआ बसौनी गांव की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी संख्या 1478 पद्मावत एक्सप्रेस मंगलवार को देर शाम इधर से गुजरी है। सुबह लोग खेत की ओर आए तो गए तो देखा कि लाइन किनारे तीन लोग पड़े है। जिसमे से एक कि सांसे चल रही थी। उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना फुरसतगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी डा. अजय कुमार सिह, थाना प्रभारी राम राज कुशवाहा, उप निरीक्षक श्रीचंद आदि पहुंच गए। शव को झाड़ी से बाहर लाया गया। गंभीर रूप से घायल व बेहोश युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
जहां से डा. विनय वर्मा ने उसे रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक मृतक की पहचान मुन्नालाल निवासी पूरे नेवल थाना लीलापुर, जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। उसके पास से प्रतापगढ़ से दिल्ली तक का सामान्य टिकट मिला है। दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उसके शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। उसके दाहिने हाथ में सोनू लिखा है। घायल अनिल पुत्र राम लखन ठकुराइन खेड़ा, थाना गुरुबख्शगंज रायबरेली का रहनेवाला है। प्रभारी निरिक्षक राम राज कुशवाहा ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा कर दिया गया। जिस शव की पहचान हुई है, उसके परिवारजन आ गए हैं। आगे की करवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पेट में गैस बनाने का कारण, इन चीजों के सेवन से करें दूर