उत्तराखंड में पेश आया बड़ा हादसा
चंपावत में आईटीबीपी की बस खाई में गिरी
बस में 12 जवान थे सवार
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में आज बड़ा हादसा पेश आया है। चंपावत जिले में आईटीबीपी की एक बस सुबह खाई में गिर गई। टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर यह हादसा हुआ। बस में आईटीबीपी की 14वीं वाहिनी की 12 जवान सवार थे और अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोई जानहानि नहीं हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन व बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया।
पेड़ ने बचाई सभी की जान, दो जवान घायल
आईटीबीपी की 14वीं वाहिनी की यह बस पिथौरागढ़ के जाजरदेवल जा रही थी। इस बीच यह हादसे का शिकार हो गई। गनीमत यह रही कि सड़क से बाहर होने के बाद बस पेड़ से अटक गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्हें सिन्याड़ी से पांच किलोमीटर दूर चल्थी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी की जान खतरे से बाहर है।
ड्राइवर का ध्यान भटकने के कारण हुई दुर्घटना
पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे पर ड्राइवर का ध्यान भटकने के कारण यह हादसा हुआ। पेड़ से अटकने के कारण बस ज्यादा नीचे जाने से बच गई। पुलिस अधीक्षण देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस ने सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। उन्हें हल्की चोटें आई हैं।