जौनपुर को सीएम योगी ने दी करोड़ों की सौगात
‘प्रदेश विकास की एक नई कहानी लिख रहा है’
‘जीरो टॉलरेंस की नीति पर बढ़ रहा प्रदेश’
यूपी डेस्क: जौनपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 258 करोड़ की 116 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए है। इस मौके पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि विकास आज की आवश्यकता है, लेकिन हम सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिस योजना के विकास लिए शासन ने धनराशि दी है उसका प्रयोग उस संबंधित कार्य पर ही हो। यूपी में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। राज्य आज दंगा मुक्त है।
यह भी पढ़ें: बसपा मुखिया मायावती का योगी सरकार पर निशाना, कहा- यूपी में मदरसों पर बीजेपी सरकार की टेढ़ी नजर है
प्रदेश में विकास के लिए ईमानदारी से काम हो रहा है। पूर्व की सरकार खुद के फायदे के लिए गुंडों-गुर्गों को बढ़ावा देती थी। हमने तय किया है कि कोई भी भ्रष्टाचार करेगा तो उसकी संपत्ति कुर्क कर गरीबों के विकास में लगा दी जाएगी। पहले यूपी के लोगों के साथ धोखा होता था। आज राज्य में अपराधी डरते हैं। उन्होंने कहा कि, आज जौनपुर के साथ ही पूरे प्रदेश विकास की एक नई कहानी लिख रहा है। नए भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश भी नया उत्तर प्रदेश बन रहा है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के लिए आप लोगों का जो योगदान रहा उसका धन्यवाद ज्ञापित करने मैं आया हूं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जौनपुर दौरे पर आते ही हमने मेडिकल कॉलेज व एसटीपी निर्माण का निरीक्षण किया। हमने देखा कि जौनपुर आज विकास की ओर बढ़ रहा है। विकास की योजनाओं का ईमानदारी से पालन का ही परिणाम है कि आज जौनपुर के साथ ही पूरा प्रदेश विकास की एक नई कहानी लिख रहा है। कहा कि 2017 के पहले की सरकार के भ्रष्टाचार के चलते योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही थीं। वह सरकार केवल ठेकेदारों व परिवार के लोगों को लाभ देने का काम कर रही थी। जिसका परिणाम रहा कि उत्तर प्रदेश बिछड़ता गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में विकास योजनाएं जो भी चलाई गई सिर्फ अपने लोगों को लाभ दिया गया। उसका लाभ आम आदमी को नहीं मिला। आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। जौनपुर में शिलान्यास तथा लोकार्पण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022: पितरों की नाराजगी के हैं ये संकेत, ऐसा कहीं आपके साथ तो नहीं हो रहा घटित