ग्रेनो में विश्व डेयरी समिट का शुभारंभ करेंगे PM मोदी
सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद
सीआरपीसी के तहत धारा 144 लागू
नेशनल डेस्क: आज पीएम नरेंद्र मोदी इंडिया एक्स्पो सेंटर ऐंड मार्ट में विश्व डेयरी समिट का उद्घाटन करेंगे। उनके स्वागत के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीसी के तहत धारा 144 लागू है।
इसके चलते अब बिना इजाजत के प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। निजी ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकते। कोई अपने साथ हथियार भी नहीं ला सकता, सिवाए सुरक्षा बलों के। पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए, इसके लिए सादे वेश में भी सुरक्षाकर्मी लोगों के बीच मौजूद रहेंगे, लेकिन उन्हें पहचानना मुश्किल होगा। ये पुलिसकर्मी हथियार से लैस होंगे।
एक्स्पो सेंटर की सुरक्षा के लिए 10 आईपीएस, 15 अडिशनल एसीपी, 19 सीओ व 3 हजार के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बुलंदशहर समेत कई अन्य जिलों से पुलिसकर्मी बुलाकर तैनात किए हैं।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
- 9:30 बजे एक्स्पो मार्ट पहुंचेंगे।
- 10:30 बजे से 12:30 बजे तक पीएम मोदी के कार्यक्रम में रहेंगे।
- 12:45 बजे से 1:15 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
- 2:05 बजे नोएडा के बस टर्मिनल सेक्टर 82 का निरीक्षण करने जाएंगे।
- 2:35 बजे तक ग्रेटर नोएडा वापस आएंगे।
- 5:50 बजे वापस एक्स्पो मार्ट जाएंगे।
- 6 बजे से 8 बजे तक केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।