तेलंगाना के सिकंद्राबाद इलाके में हुआ बड़ा हादसा
इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में लगी आग
आग लगने से 8 लोगों की मौत
नेशनल डेस्क: तेलंगाना के सिकंदराबाद में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लग गई। इस आग में 8 लोगों की मौत गो गई जबकि, करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आग उस समय लगी जब इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज की जा रही थी। आग की वजह से 25-30 लोग ऊपर की मंज़िलों में फंस हुए है।
Telangana | Six dead after a fire broke out at a hotel in Secunderabad. Fire broke out in electric scooter recharging unit on ground floor, smoke from which overpowered the people staying on 1st & 2nd floors: Hyderabad Commissioner CV Anand pic.twitter.com/35Hbn3GgwW
— ANI (@ANI) September 13, 2022
आग के बाद इलाक़े में अफरा-तफरी मच गई और कई गेस्ट ऊपर की मंजिल से नीचे जान बचाने के लिए कूद पड़े। बताया जा रहा है कि रूबी होटल के बिल्डिंग के बेसमेंट में एक इलेक्ट्रिक वेहिकल शोरूम में एक बाइक की बैटरी फटी जिसके बाद आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया।
डीसीपी नॉर्थ जोन चंदना दीप्ति ने बताया कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। साथ उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया हे कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ।
Saddened by the loss of lives due to a fire in Secunderabad, Telangana. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Rs. 2 lakh from PMNRF would be paid to the next of kin of each deceased. Rs. 50,000 would be paid to the injured: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 13, 2022
पीएम मोदी ने जताया दुख
सिकंद्राबाद में हुई आग की घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। इस हादसे पर उन्होंने ट्विट करके कहा कि तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
घटना की जांच जारी: गृहमंत्री
घटना के बाद मौके पर पहुंचे तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन भारी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई। लॉज से कुछ लोगों को बचा लिया गया। घटना की वजह जानने के लिए जांच बिठाई गई है।