चाचा शिवपाल पर मेहरबान हुए अखिलेश यादव
विधानसभा में चाचा के लिए मांगी आगे की सीट
19 सितंबर से शुरु होगा विधानमंडल का मानसून सत्र
लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव पर मेहरबान हो गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा में चाचा के लिए आगे की सीट मांगी है। उनका यह कदम डैमेज कंट्रोल के रूप में भी देखा जा रहा है। अखिलेश यादव ने 19 सितंबर से होने जा रहे विधानमंडल के मानसून सत्र में चाचा के लिए आगे की सीट मांगी है। इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव के लिए अखिलेश यादव ने बड़ी पहल की है।
यह भी पढ़ें: घर पर बनाएं हल्दी-चंदन का Tan Removal फेस पैक
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर चाचा व प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव के लिए विधानसभा में आगे की पंक्ति में सीट आरक्षित करने की मांग की है। उन्होंने अनुरोध किया है कि समाजवादी पार्टी से वरिष्ठ विधायक शिवपाल सिंह यादव को प्रथम पंक्ति में सीट दी जाए। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी उनकी मांग का समर्थन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से यह मांग मानने का आग्रह किया है। अखिलेश द्वारा ऐसा कदम उठाने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है। बता दें कि दोनों नेताओं व चाचा-भतीजा के बाद काफी लंबे समय से तल्खी चल रही है। इस बीच अचानक ही अखिलेश चाचा पर मेहरबान हो गए हैं।
वहीं बीते दिनों शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर पार्टी के पुराने नेताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद चाचा ने भतीजे पर निशाना साधते हुए ये बात कही थी। अखिलेश यादव के द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद राजनितिक विषेशज्ञों का मनना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से चाचा शिवपाल से बनी दूरियों को कम करने और रिश्तों को लेकर डैमेज कंट्रोल करने के लिए ऐसा फैसला लिया। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि चाचा शिवपाल की इज्जत बढ़ाने के लिए भतीजे अखिलेश ने यह बड़ी पहल की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवपाल पर इसका क्या असर होता है। जिस तरह से इन दिनों चाचा भतीजे पर निशाना साध रहे हैं तो ऐसा नहीं लगता है कि शिवपाल की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिकिया दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: ओडिशा के संगठन श्री जगन्नाथ सेना का दावा, कहा- कोहिनूर हीरा भगवान जगन्नाथ का है