भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला आज
मोहाली में खेला जाएगा पहला मैच
नई जर्सी में मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
खेल डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया का 3 मैचों की T20 सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। आज पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेंगे।
एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के जरिए अपने मिडिल आर्डर और छठे गेंदबाज की समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया कई अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद मेजबान टीम इंडिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी। इस मैच में भारतीय टीम नई जर्सी में मैदान पर उतरेगी। इस नीले रंग की नई जर्सी को बीसीसीआई ने रविवार को लॉन्च किया। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी अहम जानकारियां….
To every cricket fan out there, this one’s for you.
Presenting the all new T20 Jersey – One Blue Jersey by @mpl_sport. #HarFanKiJersey#TeamIndia #MPLSports #CricketFandom pic.twitter.com/3VVro2TgTT
— BCCI (@BCCI) September 18, 2022
IND vs AUS 1st T20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का पहला T20 मुकाबला मंगलवार यानी 20 सितंबर को खेला जाएगा।
IND vs AUS 1st T20 सीरीज का पहला T20I मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का पहला T20 मुकाबला मोहाली के आइएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs AUS 1st T20 मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला T20 मुकाबला खेला जाएगा।
IND vs AUS 1st T20 मुकाबला किसी चैनल पर आएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला T20 मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे।
IND vs AUS 1st T20 मुकाबला मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला T20 मुकाबला फैंस डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकेंगे।
दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया
आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडाम जेम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस।