Breaking News

West Bengal: सिंगापुर से कोलकाता आए भारतीय नागरिक से एयरपोर्ट पर पकड़ा 56 लाख का सोना

  • कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई

  • सिंगापुर से आए शख्स से 56 लाख का सोना बरामद

  • कस्टम्स ने स्पॉट इंटेलिजेंस के आधार पर की कार्रवाई

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सिंगापुर से आए एक शख्स के पास से 56 लाख रुपये का सोना बरामद किया है।

Image

कोलकाता एयरपोर्ट कस्टम्स ने स्पॉट इंटेलिजेंस के आधार पर सिंगापुर से आने वाले एक भारतीय नागरिक को रोका। शख्स की तलाशी लेने के बाद उसके पास से  27 सोने के सिक्के और 3 सोने की बिस्कुट है, जिनका वजन 1,140 ग्राम है और कीमत 56,78,694 रुपये है।

सूडान की रहने वाली है आरोपा महिला

वहीं, इससे पहले शनिवार को भी कस्टम विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला को 2 किलो सोने के साथ पकड़ा था। महिला ने अपने अंडरगार्मेंट में ये सोने छिपाए थे, जिसकी कीमत 96 लाख रूपये से अधिक आंकी गई है।

बताया गया कि आरोपित महिला का नाम लेमिस अब्देलराजेग शरीफ है। शनिवार शाम करीब 7.20 बजे वह कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी थी। वहीं, प्रत्येक दिन की तरह शनिवार को भी कस्टम विभाग के कर्मचारी विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट की निकासी गेट पर जांच कर रहे थे। तभी सूडान से लौटी एक महिला का हावभाव देखकर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ। इसके बाद जब महिला कर्मचारियों ने विदेशी महिला यात्री की तलाशी के दौरान 2 किलो सोना बरामद किया गया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …