चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में बड़ा खुलासा
सेना का एक जवान आरोपी छात्रा को कर रहा था ब्लैकमेल
मामले में तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
नेशनल डेस्क: मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के अश्लील वीडियो मामले एक नया खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा सेना के जवान के कहने पर हॉस्टल की अन्य छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो बना रही थी। जवान आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था क्योंकि उसके पास आरोपी लड़की की कुछ अश्लील वीडियो थे, जिसे वह वायरल करने की धमकी देता था। उसके पास ये वीडियो आरोपी छात्रा के पुराने दोस्त के जरिए पहुंची थी। सेना का जवान आरोपी लड़की को लगातार अन्य छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाने के लिए मजबूर कर रहा था।
जम्मू का रहने वाला है जवान
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी सेना का जवान जम्मू का रहने वाला है। संजीव कुमार नामक ये जवान फिलहाल उत्तर – पूर्वी राज्य अरूणाचल प्रदेश की राजधानी ईटा नगर के पास पोस्टेड है। पुलिस इस मामले में अब सेना के जवान से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। जल्द ही पुलिस की एक टीम अरूणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो सकती है।
तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
इससे पहले पंजाब पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें वीडियो बनाने वाले लड़की भी शामिल है। पंजाब पुलिस की एसआईटी ने अश्लील वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की है। इस मामले में आरोपी छात्रा और हिमाचल प्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर एक युवक आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड है।
बता दें कि चर्चित एमएमएस लीक कांड की जांच तीन सदस्यीय एसआईटी कर रही है। तीन सदस्यों वाली इस टीम में सभी महिला पुलिस अधिकारी हैं। अब तक इस मामले में आरोपी छात्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि चौथा आरोपी मोहित की तलाश की जा रही है।