Breaking News

रेलवे ने भक्तों के लिए एक स्पेशल मेन्यू का किया ऐलान, नवरात्रि पर मिलेगी व्रत वाली थाली

  • नवरात्रि पर रेलवे ने किया स्पेशल मेन्यू का ऐलान

  • भक्तों को उपलब्ध होगी व्रत वाली थाली

  • रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करके दी जानकारी

नेशनल डेस्क: रेल मंत्रालय ने नवरात्रि के दौरान ट्रेन से यात्रा करने वाले भक्तों के लिए एक स्पेशल मेन्यू का ऐलान किया है। नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान उपवास रखने वालों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रेनों में व्रत वाली थाली उपलब्ध होगी, जिसकी जानकारी रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करके दी है।

नवरात्रि में इंडियन रेलवे की खास तैयारी, यात्रा के दौरान नौ दिनों तक मिलेगी स्पेशल डिश, ऐसे करना होगा ऑर्डर | Indian Railway Special preparation in Navratri special ...

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड ने चैत्र नवरात्र के दौरान यात्रियों को फलाहार भोजन उपलब्ध कराएगा। सफर के दौरान यात्री ट्रेन में अपनी सीट पर ही व्रत वाले भोजन, फलाहार की थाली मंगा सकेंगे।

गौरतलब है कि से यात्रा के दौरान स्टेशनों पर फलाहार नहीं मिलने की वजह से यात्रियों को भूखे रहकर यात्रा करनी पड़ती है, लेकिन अब व्रत रखने वाले यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। यात्री फल, फलों का जूस, लस्सी, कुट्टू के आटे के पकवान, साबूदाने की खिचड़ी, मिठाई, पनीर, खीर, सूखे मेवे व अन्य सामग्री से तैयार पकवान ले सकेंगे।

Indian Railways/IRCTC: इस रूट पर बुधवार से बहाल हो जाएंगी नियमित ट्रेन सेवा, अब तक सिर्फ 2 जोड़ी ट्रेनों का हो रहा था संचालन

इसके लिए यात्रियों को लगभग 99 रुपए से लेकर 250 रुपए तक खर्च करने होंगे। नवरात्र में व्रत रखने वाले लोगो के लिए इस बार भी रेलवे की ओर से विशेष सुविधा शुरू की गई है। यात्री अपनी ट्रेन यात्रा के लिए नवरात्रि के फूड को ‘फूड ऑन ट्रैक’ ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं। ईकेटरिंग irctc.co.in या 1323 पर कॉल कर सकते हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …