नवरात्रि पर रेलवे ने किया स्पेशल मेन्यू का ऐलान
भक्तों को उपलब्ध होगी व्रत वाली थाली
रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करके दी जानकारी
नेशनल डेस्क: रेल मंत्रालय ने नवरात्रि के दौरान ट्रेन से यात्रा करने वाले भक्तों के लिए एक स्पेशल मेन्यू का ऐलान किया है। नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान उपवास रखने वालों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रेनों में व्रत वाली थाली उपलब्ध होगी, जिसकी जानकारी रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करके दी है।
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड ने चैत्र नवरात्र के दौरान यात्रियों को फलाहार भोजन उपलब्ध कराएगा। सफर के दौरान यात्री ट्रेन में अपनी सीट पर ही व्रत वाले भोजन, फलाहार की थाली मंगा सकेंगे।
During the auspicious festival of Navratri, IR brings to you a special menu to satiate your Vrat cravings, being served from 26.09.22 – 05.10.22.
Order the Navratri delicacies for your train journey from ‘Food on Track’ app, visit https://t.co/VE7XkOqwzV or call on 1323. pic.twitter.com/RpYN6n7Nug
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 25, 2022
गौरतलब है कि से यात्रा के दौरान स्टेशनों पर फलाहार नहीं मिलने की वजह से यात्रियों को भूखे रहकर यात्रा करनी पड़ती है, लेकिन अब व्रत रखने वाले यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। यात्री फल, फलों का जूस, लस्सी, कुट्टू के आटे के पकवान, साबूदाने की खिचड़ी, मिठाई, पनीर, खीर, सूखे मेवे व अन्य सामग्री से तैयार पकवान ले सकेंगे।
इसके लिए यात्रियों को लगभग 99 रुपए से लेकर 250 रुपए तक खर्च करने होंगे। नवरात्र में व्रत रखने वाले लोगो के लिए इस बार भी रेलवे की ओर से विशेष सुविधा शुरू की गई है। यात्री अपनी ट्रेन यात्रा के लिए नवरात्रि के फूड को ‘फूड ऑन ट्रैक’ ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं। ईकेटरिंग irctc.co.in या 1323 पर कॉल कर सकते हैं।