अंडर वर्ल्ड डॉन अबु सलेम को सुनाई 3 साल की सजा
लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने सुनाई सजा
फर्जी पासपोर्ट मामले ने सुनाई सजा
यूपी डेस्क: अंडर वर्ल्ड डॉन अबु सलेम को फर्जी पासपोर्ट मामले में कोर्ट ने आज सजा सुनाई है। लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने अबु सलेम को फर्जी पासपोर्ट मामले में दोषी पाया और उसे तीन साल की सजा सुनाई गई है। वहीं, दूसरे अभियुक्त परवेज को भी तीन साल का कारावास और 35 हजार रुपए का जुर्माने की सजा सुनाई गई है। फिलहाल, अबू सलेम मुंबई की आर्थर जेल में बंद है।
आपको बता दें कि बीती 13 सितंबर को मुंबई की तलोजा जेल में बंद अबू सलेम को उसके साथी परवेज आलम के साथ लखनऊ लाया गया था। कड़ी सुरक्षा में सीबीआइ कोर्ट में पेशी हुई थी। फर्जी पासपोर्ट के मामले में कोर्ट ने दलीलें सुनी और फैसले के लिए 27 सितंबर की तारीख तय की। अबू सलेम ने 29 जून, 1993 में पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। उसने परवेज आलम के जरिए से अप्लाई किया था।
पत्नी और अपना बनवाया था फर्जी पासपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआइ की लखनऊ कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए डॉन अबू सलेम और उसके साथी परवेज आलम को तीन-तीन साल की सजा सुनाई। दरअसल, डॉन अबू सलेम ने 29 जून, 1993 को आजमगढ़ में आवेदन कर अपना और अपनी कथित पत्नी समीरा जुमानी का फर्जी दस्तावजों के जरिए पासपोर्ट बनवाया था। पासपोर्ट बनवाने में सलेम की मदद परवेज आलम ने की थी।