यूपी में जुमे की नमाज पर अलर्ट जारी
संवेदनशील इलाके की बढ़ाई गई सुरक्षा
हर गतिविधि पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
लखनऊ: केन्द्र सरकार के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर 5 साल का प्रतिबंध लगाने के बाद जुमे की नमाज और आने वाले त्योहारों को लेकर यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। योगी सरकार ने अलर्ट जारी कर अधिकारियों को मुस्तैद रहने के आदेश दिए हैं। सभी जिलों में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अतिसंवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। खुफिया इकाइयों और जिलों सोशल मीडिया सेल को विशेष अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल भी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेगी।
यह भी पढ़ें: Congress President Election: आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के नामांकन की आखिरी तारीख, जानें किसने ठोकी दावेदारी
पीएफआई पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद पहले जुमे की नमाज और त्योहारों को देखते हुए किया गया है। इसी को देखते हुए यूपी डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों के कप्तानों को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर समेत प्रदेश के सभी जिले में पुलिस-प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही पुलिस अफसरों को फुट पेट्रोलिंग के भी निर्देश दिए हैं। वहीं संवेदनशील इलाकों में स्थित मस्जिदों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ देश भर में चले अभियान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 230 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें यूपी से 57 लोगों को हिरासत में लिये गये हैं। सबसे ज्यादा 80 लोग कर्नाटक से हिरासत में लिये गए हैं। इसके बाद यूपी का नंबर है। इस कार्रवाई के बाद देशभर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। लिहाजा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक समेत कई राज्यों में पुलिस अलर्ट पर है। संवेदनशील जगहों पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी